मालिनी अवस्थी ने वीरांगना कॉप्स का बढ़ाया उत्साह
लखनऊ: भोजपुरी गायिका एवं पदमश्री श्रीमती मालिनी अवास्थी ने लखनऊ के यातायात को सुचारू रूप से चलाने में लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के साथ अपना योगदान देने वाली उम्मीद संस्था की 22 वीरांगना कॉप्स को आज अपने आवास पर प्रोत्साहित किया I उन्होंने कहाँ की महिलाये आज हर छेत्र में आगे आ रही है और लखनऊ शहर को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लखनऊ के ट्रैफिक को भी स्मार्ट बनाना होगा और इस दिशा में वीरांगना कॉप्स की भूमिका सराहिनिये है I आज के आयोजन में भारत सरकार के आई ए एस अधिकारी श्री अवनीश अवास्थी जी भी मौजूद रहे एवं उन्होंने ने कहाँ की यह एक नवीनिएं प्रयास है जिसमे ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में पुलिस के साथ साथ आम महिलाओ की भी भागीदारी काफी सराहिनिये है I कार्यक्रम में कई साथियो में अपनी भागीदारी दी जिसमे ड्रीम्ज इंफ़्रा वेंचर्स के निर्देशक श्री शरीक जी, विजय लक्ष्मि ग्रुप के निर्देशक श्री जी के संतोषी जी, मोहिनी ग्रुप के निर्देशक श्री प्रफुल कुमार वर्मा जी, हेल्प लाइन ग्रुप के निर्देशक श्री नवनीत बरनवाल जी , निर्मल स्कूल मार्ट के निर्देशक श्री निर्मल सिंह जी एवं विभिन छेत्रो की वीरांगना वार्डेन्स भी उपस्थित रही I