खेत मज़दूरों की हड़ताल दो सितम्बर को
लखनऊ । केन्द्रीय श्रम संगठनों की दो सितम्बर को होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल में उत्तर प्रदेश खेत मजदूर यूनियन के सभी सदस्य हिस्सा लेंगे । यह निर्णय यूनियन कार्यालय पर सम्पन्न हुई राज्य कमेटी बैठक में सर्व सम्मति से लिया गया। राज्य अध्यक्ष बृहमस्वरूप व राज्य महासचिव बृजलाल भारतीय ने अपनी सभी इकाइयों व कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया है कि गांव गांव घर-घर जाकर जन सम्पर्क करें लाखों की संख्या में पर्चे वितरण करें। अपनी मांगों का प्रचार अभियान चलायें और प्रदेश के सभी खेत मजदूर मनरेगा मजदूर भट्ठा मजदूर ग्रामीण मजदूर भवन निर्माण मजदूर दो सितम्बर को होने वाली अखिल भारतीय हड़ताल में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लें । खेत मजदूरों के हित में सर्व समावेशी केन्द्रीय कानून बनाने मनरेगा के तहत साल में 300 दिन रोजगार व मजदूरी की दर 350 रूपया घोषित करने तथा बकाया मजदूरी का भुगतान तुरंत कराने खाद्य सुरक्षा राशनकार्ड सभी गरीबों को जारी करने तथा प्रति राशन कार्ड दो रूपया किलो की दर से 40 किलों अनाज देने सभी खेत मजदूरों को 3000 रूपया मासिक पेंशन देने दलितों पर होने वाली आपराधिक घटनाओं को कड़ाई से रोकने समस्त खेत मजदूरों व दलित परिवारों को 5 एकड कृषि योग्य भूमि देने सभी गरीबों को पक्का मकान शौचालय पीने का पानी मुप्त बिजली की व्यवस्था करने सभी बच्चों को मुफ्त व अनिवार्य शिक्षा देने तथा सभी को मुफ्त स्वास्थ्य की गारंटी करने आदि मांगों को दो सितम्बर की हड़ताल में उठाया जायेगा।
राज्य कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए महासचिव बृजलाल भारतीय ने केन्द्र व राज्य सरकार की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बीते दो माह से प्रदेश में मनरेगा मजदूरों का करीब 11000 करोड़ रूपया मजदूरी का बकाया पड़ा है । सरकारों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही। उन्होंने देश में दलितों पर बढ़ रहीं आपराधिक घटनाओं के लिए आर एस एस विहिप भाजपा की तिकड़ी को जिम्मेदार ठहराया और आम जनता का आव्हान किया कि धर्म और जाति से उपर उठकर साम्प्रदायिक व जातिवादी ताकतों को टक्कर देते हुए लाखों की संख्या में संगठित होकर संघर्ष के लिए तैयार हों ।