सिंधु, साक्षी, दीपा, जीतू को मिला खेलरत्न पुरूस्कार
दीपा के कोच बिश्वेश्वर और राजकुमार शर्मा को मिला द्रोणाचार्य पुरस्कार
नई दिल्ली: खेल दिवस के मौके पर भारत का नाम रोशन करने वाली पीवी सिंधु, साक्षी मलिक और दीपा कर्मकार और निशानेबाज जीतू राय को खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
दीपा के कोच बिश्वेश्वर नंदी और भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली के मेंटर राजकुमार शर्मा को द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया. नागपुरी रमेश (एथलेटिक्स), सागर मल दयाल (मुक्केबाजी), प्रदीप कुमार ( तैराकी, आजीवन) और महावीर सिंह (कुश्ती, आजीवन ) के लिए द्रोणाचार्य पुरस्कार सम्मानित किया.
गौरतलब है कि बैडमिंटन खिलाड़ी सिंधु ने जहां रियो ओलिंपिक में महिला एकल का रजत पदक जीतकर नया इतिहास रचा वहीं साक्षी ने महिला कुश्ती के 58 किग्रा में कांस्य पदक हासिल किया. ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय महिला जिम्नास्ट दीपा केवल 0.15 अंक के अंतर से कांस्य पदक से चूक गई लेकिन उनके जोखिम भरे प्रोदुनोवा में शानदार प्रदर्शन ने देश के लोगों का दिल जीत लिया था.जीतू ने पिछले दो वर्षों में कई पदक जीते जिनमें एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण तथा विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक शामिल हैं.
15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया, जिनमें रजत चौहान (तीरंदाजी), ललिता बाबर (एथलेटिक्स), सौरव कोठारी (बिलियर्डस एवं स्नूकर), शिव थापा (मुक्केबाजी), अजिंक्य रहाणे (क्रिकेट), सुब्रत पॉल (फुटबॉल), रानी (हॉकी), वी आर रघुनाथ (हॉकी), गुरप्रीत सिंह (निशानेबाजी), अपूर्वी चंदेला (निशानेबाजी), सौम्यजीत घोष (टेबल टेनिस), विनेश (कुश्ती), अमित कुमार (कुश्ती), संदीप सिंह मान (परा एथलेटिक्स) और वीरेंद्र सिंह (कुश्ती, बधिर) शामिल हैं.
ध्यानचंद पुरस्कार : सती गीता (एथलेटिक्स), एस डुंग डुंग (हॉकी), राजेंद्र प्रहलाद शेल्के (रोइंग) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद ट्रॉफी 2015-2016 : पटियाला की पंजाब यूनिवर्सिटी को मिली.
खेल रत्न पुरस्कार सबसे बेजोड़ प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को दिया जाता है. इसमें पदक के अलावा प्रशस्ति पत्र और 7.5 लाख रुपए की नकद राशि दी जाती है. अर्जुन पुरस्कार भी लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को दिया जाता है जबकि द्रोणाचार्य पुरस्कार उन कोच को दिया जाता है जिन्होंने अच्छे खिलाड़ी तैयार करने में योगदान दिया हो.