लखनऊ के पूर्व महापौर डा.एससी राय निधन
लखनऊ: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी के करीबी तथा लखनऊ के मेयर रहे डॉ. सतीश चंद्र राय (एससी राय) का आज लखनऊ में निधन हो गया। डॉ. राय बीते काफी दिनों से बीमार चल रहे थे।
लखनऊ के विख्यात सर्जन डॉ राय ने आज दोपहर करीब सवा-डेढ़ बजे उन्होंने लारी कार्डिलियाजी में अंतिम सांस ली। डॉ. एससी राय दो बार लखनऊ के मेयर रहे थे। वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के काफी करीबी थे। अटल बिहारी वाजपेयी के अनुरोध पर डॉ. राय राजनीति में आए थे। इसके बाद दस वर्ष तक लखनऊ के मेयर रहे थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी समेत तमाम हस्तियों का इलाज करने वाले मृदभाषी डा.सतीश चंद्र राय लखनऊ के मशहूर सर्जन थे।
लखनऊ के पूर्व मेयर डा. सतीश चंद्र राय करीब 80 वर्ष के थे और साढ़े चार वर्ष से पेट के कैंसर से पीडि़त थे। उनका अंतिम संस्कार कल सुबह नौ बजे बैकुंठ धाम, भैसाकुंड में होगा। अटल बिहारी वाजपेयी के खास लोगों में शामिल डा.राय ने अपने मेयर कार्यकाल के रूप में लखनऊ में विकास के कई कार्य कराए तो सदन में दलीय भावना से हटकर काम किया।