मध्य प्रदेश में डेली वेजर्स को धर्म के आधार पर छुट्टी
नई दिल्ली। मध्य प्रदेश सरकार ने एक अजीबोगरीब फरमान जारी करके नया विवाद खड़ा कर दिया है। ये फरमान मध्य प्रदेश के शिक्षा विभाग ने जारी किया है।
इस फरमान के मुताबिक राज्य के ओपन स्कूल के दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को छुट्टी धर्म के आधार पर मिलेगी यानी मुस्लिम त्योहारों पर मुसलमानों को छुट्टी मिलेगी जबकि हिंदू त्योहारों पर हिंदुओ को छुट्टी दी जाएगी।
इस तरह कर्मचारियों के लिए तीन राष्ट्रीय अवकाश, पांच त्यौहारी अवकाश और सात आकस्मिक अवकाश का ऐलान किया गया है। सरकार के इस आदेश का विरोध होना भी शुरू हो गया है।
मध्य प्रदेश राज्य ओपन स्कूल शिक्षा परिषद के मुताबिक डेली वेजर यानी दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों के लिए तीन राष्ट्रीय अवकाश, पांच त्यौहारी अवकाश और सात आकस्मिक अवकाश मिलेंगे। हिंदुओं के त्यौहार पर हिंदुओं को और मुसलमानों के त्यौहार पर मुसलमानों को त्यौहारी छुट्टी मिलेगी।