ओलम्पिक खेलों के लिए बनेगी टास्क फ़ोर्स
पीएम मोदी ने एक्शन प्लान बनाने का दिया आदेश
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगले तीन ओलंपिक खेलों के लिए एक टास्क फोर्स का गठन करने का ऐलान किया है। 2020, 2024 और 2028 के ओलंपिक खेलों के लिए पीएम मोदी ने एक एक्शन प्लान बनाने का आदेश दिया है। पीएम ने कहा है कि ये टास्क फोर्स अगले कुछ दिनों के भीतर गठित कर दिया जाएगा।
पीएम ने यह ऐलान आज मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद किया है। यह टास्क फोर्स खेल की मूलभूत सुविधाओं, खिलाड़ियों की ट्रेनिंग और उनके चयन प्रक्रिया समेत अन्य मामलों की बारीकी से पड़ताल करेगी। टास्क फोर्स की देखरेख में ओलंपिक की तैयारी की जाएगी। रियो ओलंपिक में भारत के खराब प्रदर्शन को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।
रियो ओलंपिक में भारत को महज दो पदकों से संतोष करना पड़ा था। ये दोनों पदक महिला खिलाड़ियों ने जीते थे। भारत को निशानेबाजी और कुश्ती से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन कोई भी खिलाड़ी इसमें पदक नहीं जीत सका।