अब बिना बैंक डिटेल पैसों का लेनदेन
NPCI ने लाइव किया यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस एप्प
नई दिल्ली: नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने गुरुवार को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई ऐप) को लाइव कर दिया. वर्तमान में इस ऐप 21 बैंकों ने लाइव किया है. अब आप अपने रिश्तेदार या दोस्त को बिना बैंक डिटेल के पैसे भेज सकते हैं. आप उनसे पैसे मंगा भी सकते हैं. पैसा भेजने के अलावा आपको यूटिलिटी बिल पेमेंट, ऑनलाइन शॉपिंग, खरीदारी के लिए नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
पेमेंट के लिए आपको सिर्फ रिसीवर की यूनिक आईडी (र्इमेल आईडी, मोबाइल नंबर या आधार) की जरूरत होगी. आपको यूपीआई ऐप खोलकर अमाउंट सेलेक्ट करना होगा और रिसीवर की यूनिक आईडी जोड़ने के बाद सेंड के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. पेमेंट भेजने से पहले ऐप एक बार ऑथेंटिकेट करने के लिए मोबाइल पिन पूछेगा, जिसे डालने के बाद पेमेंट हो जाएगी. ये सभी काम आप यूनीफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) सिस्टम से कर सकते हैं.
यूपीआई ऐप पूर्व आरबीआई गवर्नर रघुराम राजन ने कुछ माह पहले पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था. इस ऐप से अब 21 बैंक जुड़ चुके हैं. इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर स्मार्टफोन पर रन करना होगा. इसके बाद बैंक अकाउंट और आधार नंबर से इसको जोड़ना होगा. इस ऐप के जरिए 1 दिन में 50 रुपए से 1 लाख रुपए तक ट्रांसफर किए जा सकते हैं.
आन्ध्रा बैंक, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा, भारतीय महिला बैंक, केनरा बैंक, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, विजया बैंक के अलावा अन्य बैंक शामिल हैं.