यमन और इराक संकट पर सऊदी अरब और अमेरिका में बातचीत
रियाद: अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी ने पिछले दिनों जेद्दा में सऊदी अरब के वलीअहद प्रिंस मोहम्मद बिन नायेफ और नायब प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान बिन अब्दुलअजीज अल सऊद से उच्च स्तरीय बैठक में क्षेत्रीय मुद्दों विशेषकर यमन और इराक के संकट के समाधान पर चर्चा की।
जॉन केरी ने सऊदी नेतृत्व से मुलाकात के दौरान यमन संकट के शांतिपूर्ण समाधान पर जोर दिया। उन्होंने यमन में शांति और संवैधानिक सरकार की बहाली के लिए सऊदी अरब के प्रयासों की सराहना की।
बैठक में अमेरिका और सऊदी अरब के बीच द्विपक्षीय मैत्रीपूर्ण संबंधों की स्थापना और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने पर भी सहमति हुई।
जॉन केरी आज जेद्दा में खाड़ी देशों के विदेश मंत्रियों से अलग लग बैठकें भी करेंगे। इन बैठकों में भी यमन, सीरिया और इराक संकट सर्वोपरि होंगे।