भारत व हिन्दी का मान बढ़ाने माॅरीशस व मेडागास्कर जायेंगे दीपक
समाजवादी चिन्तक व इंटरनेशनल सोशलिस्ट काउन्सिल के सचिव दीपक मिश्र भारत को सुरक्षा परिषद की स्थाई सदस्यता और हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र संघ की आधिकारिक भाषा का दर्जा दिलाने हेतु जनमत बनाने के लिए 25 सितम्बर से माॅरीशस व मेडागास्कर की यात्रा पर जायेंगे। वे वहाँ के राजनीतिज्ञों, बुद्धिजीवियों व विद्यार्थियों से संवाद करेंगे। इसके अतिरिक्त वीटो व विभेद विहीन विश्व पर भी चर्चा चलायेंगे। इसके अतिरिक्त 30 सितम्बर को यूनिवर्सिटी आॅफ माॅरीषस के छात्र संघ द्वारा भोजपुरिया संस्कृति पर आयोजित कार्यशाला को संबोधित करेंगे। 3 सितम्बर को इण्डो-माॅरीशस सोशलिस्ट काउन्सिल के तत्वावधान में ‘‘21वीं सदी में वैश्विक सामाजिक सद्भाव व समाजवाद’’ विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विचार विनिमय करेंगे। श्री मिश्र के साथ उपनिवेशवाद विरोधी मोर्चा के अध्यक्ष राजेश अग्रवाल समेत 5 सदस्यीय शिष्टमंडल भी जा रहा है।