ई-केवायसी के साथ वोडाफोन सुपरनेटज्ड पर बात करते हुए स्टोर से बाहर आएं
नई दिल्लीः वोडाफोन के 4,500 से अधिक चुनिंदा स्टोर्स और मिनी स्टोर्स में नए कनेक्शन के लिए आने वाले उपभोक्ता तुरन्त वोडाफोन सुपरनेटज्ड पर बात करते हुए बाहर निकल सकेंगे। प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों कनेक्शनों के लिए उनके पास केवल अपना आधार नम्बर होना चाहिए, जिसके साथ मात्र उनका फिंगरप्रिन्ट अपेक्षित केवायसी (अपने ग्राहक को जानें) मानदण्डों की पुष्टि के लिए पर्याप्त होगा।
वोडाफोन इण्डिया में डायरेक्टर-काॅमर्शियल संदीप कटारिया ने यह घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हम अपने उपभोक्ताओं ई-केवायसी उन्मुख दस्तावेज रहित प्रक्रिया से लाभान्वित करने के लिए तैयार हैं। अब से हमारे स्टोर्स में नए कनेक्शन के लिए आने वाले उपभोक्ता कुछ ही मिनटों में इस नए कनेक्शन पर बात करना शुरू कर सकेंगे। हमने आधार आधारित ई-केवायसी समाधान उपलब्ध कराने तथा दो सर्कलों में इसका परीक्षण करने के लिए दूरसंचार विभाग के साथ साझेदारी की है। बुधवार, 24 अगस्त से हम इसे देश भर में शुरू करने जा रहे हैं। ई-केवायसी का इस्तेमाल कई चुनौतियों जैसे पावर कट, दस्तावेजों के स्थानान्तरण, फोटाकाॅपी एवं फोटोग्राफी सुविधा में कमी के कारण नए कनेक्शन को एक्टिवेट करने में होने वाली देरी को कम कर देगा। यह सत्यापन (वैरिफिकेशन) प्रक्रिया को भी सशक्त बनाएगा क्योंकि इसमें मैनुअल त्रुटि की गुंजाइश नहीं रहेगी।