नयी दिल्ली: हुंदई मोटर इंडिया ने आज छठी पीढ़ी की बिलकुल नई सेडान कार इलांत्रा भारतीय बाजार में लॉन्च की। दिल्ली शोरूम में इस कार का पेशकश मूल्य 12.99 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये है।

इस कार का पेट्रोल संस्करण नये दो लीटर इंजिन वाला होगा और इसकी कीमत 12.99 लाख रुपये से 17.99 लाख रुपये होगी। इसी तरह डीजल संस्करण की कीमत दिल्ली शोरूम में 14.79 लाख रुपये से 19.19 लाख रुपये होगी। कंपनी का कहना है कि इस मॉडल पर पेशकश मूल्य दिसंबर 2016 तक वैध होगा। हुंदई मोटर इंडिया के प्रबंध निदेशक व सीईओ वाईके कू ने नयी कार लॉन्च करते हुए कहा कि नयी एलांत्रा से कंपनी को भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति और मजबूत बनाने में मदद मिलेगी।

उन्होंने कहा, ‘हमारे पास पहले ही एसयूवी खंड में अच्छी खासी बाजार भागीदारी है। एलांत्रा के साथ हम भारत में अपनी बाजार भागीदारी को और मजबूत बनाएंगे।’ भावी योजनाओं के बारे में कू ने कहा,‘देश के बाजार में अपनी स्थिति को मजबूत बनाने के लिए हम हर साल दो नये माडल पेश करेंगे।’ भारतीय यात्री वाहन खंड में हुंदई की बाजार भागीदारी इस समय 17.1 प्रतिशत है। कू ने कहा कि हुंदै की कुल वैश्विक ब्रिकी में हुंदई मोटर इंडिया का योगदान 13 प्रतिशत है। कंपनी ने एलांत्रा को सबसे पहले 1990 में वैश्विक बाजारों में उतारा था। अब तक इसकी 1.15 करोड़ इकाइयां बिक चुकी हैं। इस गाड़ी में ग्लास एंटीना, प्रोजेक्ट फोग लैंप सहित अनेक विशिष्ट फीचर हैं।