जनता को लुभाने के लिए अखिलेश ने खोला खज़ाना
विधानसभा में 25347 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट पेश किया
लखनऊ: यूपी में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में जाने से पहले अखिलेश सरकार ने जनता को लुभाने के लिए अपना खजाना खोल दिया है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मंगलवार को विधानसभा में 25347 करोड़ रुपये का अनुपूरक बजट रखा। इसमे बलिया एक्सप्रेस वे से लेकर सड़क, पुल और सिंचाई के लिए भारी राशि रखी गई है।
अनुपूरक बजट में सड़क व सेतु के लिए 3000 करोड़ रुपये, बलिया एक्सप्रेस वे के लिए 1300 करोड़, किसानों को आपदा राहत के लिए 2000 करोड़, सर्व शिक्षा अभियान के लिए 3000 करोड़, लखनऊ के चक गजरिया में सुविधाओं के 200 करोड़ और आगरा इनर रोड के लिए 100 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है।
इसी तरह से बिजली सेक्टर में 2126 करोड़ रुपये, सिंचाई कार्यों के लिए 779 करोड़, लोहिया आवास योजना में 355 करोड़, इलाहाबाद में स्टेट यूनिवर्सिटी की जमीन खरीदने के लिये 294 करोड़, डायल 100 सिस्टम में 125 करोड़ रुपये की राशि रखी गई है। अनुपूरक बजट में कन्नौज में परफ्यूम पार्क व म्यूजियम पार्क के लिए 100 करोड़, लखनऊ में जेपी सेंटर के लिए 100 करोड़, विधानसभा चुनाव की तैयारियों के लिए 143 करोड़ रुपये, आगरा में ताज ओरिन्टेशन सेंटर के लिए 25 करोड़ और लखनऊ में गोमती नदी में क्रूज बोट के लिए 20 करोड़ रुपये की बजट में व्यवस्था की गई।