सरकार ने सही हाथों में सौंपी है RBI की ज़िम्मेदारी: वी एस पार्थसारथी
ऊर्जित पटेल के नये आरबीआई गवर्नर बनने पर एमऐंडएम समूह की राय
लखनऊ: रघुराम राजन के अच्छे कार्यों को जारी रखने का महान दायित्व इससे बेहतर हाथों में नहीं हो सकता। यह कहना है मुख्य वित्तीय अधिकारी, समूह सीआईओ और
प्रेसिडेंट वी एस पार्थसारथी का। वी एस पार्थसारथी के अनुसार चूंकि नये कप्तान ने आरबीआई रूपी जलपोत के संचालन का दायित्व संभाला है, ऐसे में एक नये दृष्टिकोण के साथ ‘निरंतरता’ की गारंटी है। यह इंडस्ट्री और देश दोनों के लिए ही लाभप्रद स्थिति है। इससे मौद्रिक एवं अन्य नीतियों के निर्देशन एवं क्रियान्वयन पर बाजार और निवेशकों का भरोसा बढ़ेगा।
मिस्टर वी एस पार्थसारथी ने विश्वास जताया कि काॅर्पोरेट इंडिया द्वारा डाॅ. पटेल की नियुक्ति का स्वागत किया जायेगा और उनके कार्यकाल के दौरान टिकाऊ उन्नतिशील गति की उम्मीद है।’’