मोहन भागवत के बयान पर केजरीवाल ने साधा निशाना

नई दिल्ली। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के हिंदुओं को ज्यादा बच्चे पैदा करने वाले बयान पर चौतरफा हमले हो रहे हैं। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के बाद अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी मोहन भागवत के बयान निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भागवत जी पहले खुद 10 बच्चे पैदाकर उनकी परवरिश करके दिखाएं।
अरविंद केजरीवाल ने एक अंग्रेजी अखबार की खबर को रिट्वीट करते हुए लिखा कि हिंदुओं को भड़काने के पहले भागवत जी खुद 10 बच्चे पैदा करके उनकी अच्छी परवरिश करके दिखाएं। इससे पहले बीएसपी ने भी मोहन भागवत के बयान का विरोध किया था। इसके बाद दिग्विजय सिंह ने संघ कार्यकर्ताओं को खुली चुनौती देते हुए कहा कि आबादी का बढ़ना धर्म से संबंधित है ही नहीं, यह पूरी तरह से गरीबी से जुड़ी होती है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम जनसंख्या बढ़ने की रफ्तार भी कम हो रही है। राजनीतिक फायदे के लिए आरएसएस और बीजेपी झूठी अफवाह फैला रहे हैं।

बता दें मोहन भागवत ने हिंदुओं की कम होती जनसंख्या पर कहा था कि कौन सा कानून कहता है कि हिंदुओं की जनसंख्या नहीं बढ़नी चाहिए? ऐसा कुछ भी नहीं है। जब दूसरों की आबादी बढ़ रही है तो उन्हें कौन रोक रहा है? यह मुद्दा व्यवस्था से जुड़ा हुआ नहीं है। ऐसा इस वजह से है कि सामाजिक माहौल ही ऐसा है।