नई दिल्ली: टीम इंडिया के लिए पोर्ट ऑफ स्पेन से बुरी खबर आ रही है। तीसरे दिन का खेल भी बारिश की भेंट चढ़ गया और आने वाले दो दिनों में भी बारिश की आशंका बताई जा रही है। ऐसे में यह तय माना जा रहा है कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का आखिरी मैच ड्रॉ पर खत्म होगा।
मैच अगर ड्रॉ होता है तो टीम इंडिया नंबर-1 टेस्ट टीम नहीं रह जाएगी और उसकी जगह पाकिस्तान क्रिकेट टीम नंबर-1 का ताज संभालेगी। हालांकि सीरीज टीम इंडिया पहले ही 2-0 से अपने नाम कर चुकी है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रीलंका के टेस्ट सीरीज में 3-0 क्लीन स्वीप के बाद टीम इंडिया टेस्ट में नंबर वन टीम बन गई थी।

टॉप स्थान बरकरार रखने के लिए टीम इंडिया को वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा और अंतिम टेस्ट जीतना जरूरी है। भारत अगर टेस्ट मैच जीतने में असफल रहता है तो पाकिस्तानी टीम पहली बार नंबर एक रैंकिंग पर काबिज हो जाएगी। अगर भारत चौथा टेस्ट जीत जाता है तो उसके 112 अंक हो जाएंगे जिससे वह पाकिस्तान से महज एक अंक आगे रहेगा लेकिन अगर यह टेस्ट ड्रॉ हो जाता है तो उसके 110 अंक होंगे।
इस टेस्ट में बारिश प्रभावित पहले दिन वेस्टइंडीज ने 22 ओवर में दो विकेट खोकर 62 रन बनाए थे। पहले दिन लंच से पहले बारिश शुरू हुई और उसके बाद अब तक खेल संभव नहीं हो पाया है। क्रेग ब्रैथवेट 32 रन और मार्लोन सैमुअल्स 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं।