जम्मू। रविवार को कश्मीर दौरे पर पहुंचे केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कश्मीर में देश विरोधी नारे लगाने वालों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ऐसे नारे लगाना जो देश के विभाजन की वकालत करता हो उसे भाषण की स्वतंत्रता के रूप में नहीं देखा जा सकता है।
उन्होंने पाकिस्तान पर भी हमला बोला और उसे आतंकियों का मददगार बताया। जेटली ने कहा कि 1990 में पाकिस्तान ने समझ लिया कि भारत से युद्ध में नहीं जीत सकता। इसलिए पाकिस्तान ने सीमापार से आतंकियों को भेजना शुरू कर दिया।
जेटली ने अलगाववादी नेताओं को भी निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि आज कश्मीर में जो हालात है उसके लिए न सिर्फ पाकिस्तान बल्कि अलगाववादी भी जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि अलगाववादियों से कभी किसी तरह का समझौता नहीं किया जाएगा। जेटली ने हीरानगर में हुई तिरंगा यात्रा में भी शिरकत की।