चाचा-भतीजे में झगड़ा करवाना चाहती है मीडिया: अखिलेश
नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एक बार फिर पत्रकारों पर निशाना साधा है। इस बार अखिलेश यादव ने पत्रकारों को झगड़ा करवाने वाला कहते हुए मीडिया से बचने के लिए कहा है। उन्होंने अपने चाचा और प्रदेश सरकार में मंत्री शिवपाल यादव को लेकर भी मीडिया को आड़े हाथों लिया है। अखिलेश ने कहा कि जब पत्रकार हमारे सामने बैठते हैं तो कहते हैं कि हमने बहुत अच्छा काम किया है लेकिन जब चाचा के पास जाते हैं तो कहते हैं कि आपके फैसले सही है।
उन्होंने कहा कि मीडिया झगड़ा करवाना चाहती है और राजनीतिक दलों के साथ-साथ मीडिया से भी सावधान रहना चाहिए। वहीं उन्होंने समाजवादी पार्टी नेता आजम खान की भैंस खोने को लेकर भी निशाना साधा। मुख्यमंत्री ने कहा कि बीजेपी के एक बड़े नेता का कुत्ता भी खो गया और पुलिस ने उसे भी ढूंढा।
बता दें कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि अखिलेश यादव मीडिया पर भड़के हो, इससे पहले भी अखिलेश का ये रूप सामने आया है। पहले कैराना मामले में भी अखिलेश ने मीडिया के काम पर कई सवाल उठाए थे।