साक्षी की कर्मस्थली रही है लखनऊ
साईं सेंटर लखनऊ ने मनाया साक्षी की जीत का जश्न
लखनऊ। साक्षी ने रियो ओलंपिक में जो पदक जीता उसमें हरियाणा के बाद लखनऊ का सबसे बड़ा हिस्सा है। या यूं कहें कि इस पदक में हरियाणा का पानी और लखनऊ की रोटी का दम भरा है। भले ही साक्षी हरियाणा की हों लेकिन पिछले पांच-छह वर्षों से लखनऊ उनकी कर्मस्थली रहा है।
उन्होंने सरोजनीनगर स्थित साई सेंटर में कभी कैडेट तो कभी जूनियर टीम के लगे कैम्प में वर्षों ट्रेनिंग की। पिछले दो वर्षों से वह सीनियर टीम के साथ इसी सेंटर में ट्रेनिंग कर रही हैं। इस समय साई सेंटर में जूनियर व कैडेट बालिकाओं का कैम्प लगा है। जैसे ही उन्हें पता चला कि साक्षी मलिक ने कांस्य पदक जीत लिया है, तभी से पूरे सेंटर में जश्न का माहौल है। सुबह ट्रेनिंग के दौरान इन पहलवानों, साई सेंटर के निदेशक राजेंद्र सिंह, समेत पूरे स्टाफ ने खुशी से एक-दूसरे को गले लगाया। मिठाई खिलाई और जमकर डांस किया।रियो जाने से पहले साक्षी ने कहा भी था कि इस सेंटर में रहकर उन्होंने अपनी पहलवानी को निखारा है। कभी कुलदीप तो कभी कृपाशंकर ने, कभी शिखा त्रिपाठी ने उन्हें ट्रेनिंग दी। मौजूदा समय वह कुलदीप व कृपाशंकर की देखरेख में ट्रेनिंग कर रही थीं पर सुपर कोच जार्जिया के लोबो ने उन्हें कुश्ती की बारीकियां सिखाईं।