सेबी हर इन्वेस्टर की ताकत है: डा. हरनाम सिंह
शान्तिपुरी ।ज्ञान के साथ निवेश करें। पोंजि स्किमों से सावधान रहे। ज्यादा फायदा का मतलब धोखा।सेबी हर इन्वेस्टर की ताकत है।सोच कर समझ कर इन्वेस्टकरंे।वित्तिय साक्षरता ही देश को आर्थिक प्रगति के रास्ते पर ले जायेगी।
उक्त बातें एन.एन.जोशी प्राइवेट आई.टी.आई. द्वारा आयोजित वित्तिय साक्षरता कार्यशाला में सेबी वित्तिय साक्षरता अभियान के टेªनर एवं दीनदयालउपाध्याय कौशल केन्द्र के सहायक आचार्य डा. हरनाम सिंह ने कहा। उन्होने आगे कहा कि अपने निवेश के विश्लेषण, मूल्यांकन और समय-समय परआगे की कार्यनीति तय करने की आदत बनानी चाहिए।सरकारी योजना एवं वित्तिय समावेशन की गति प्रदान कर रही है।सुकन्या समृ़िद्ध योजना, जनधन योजना, मुद्राबैंक योजना आर्थिक रूप से पिछड़ेवर्ग को उन्नति के मार्ग पर ले जायेगी।आवश्यकता है योजनाओं को सही कार्यान्वयन की। स्टाक एक्सचेन्ज के माध्यम से बाजार में कैसे निवेश करें।निवेशकों की शिकायतों को कैसे हल किया जाय आदि विषयों की सविस्तार चर्चा करते हुए निवेश की सावधानियों पर चर्चा की और प्रश्नों के जवाब दिया।