आगे भी समाजवादी आयेंगे और बेहतर काम करेंगे: मुख्यमंत्री
तौक़ीर सिद्दीकी
लखनऊ: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि जब पूरा देश रक्षाबंधन मना रहा है तो हम कन्या विद्याधन दे रहे हैं। पहले 20 हजार दे रहे थे फिर 30 हजार किया, विरोधी परेशान हैं कि अगली बार आए तो और बढ़ा देंगे। आगे भी समाजवादी आयेंगे और बेहतर काम करेंगे। सीएम बुधवार को साहित्य नाटक अकादमी में 2200 मेधावी कन्याओं को विद्याधन बांटने के मौके पर संबोधित कर रहे थे।
मुख्यमंत्री ने स्वयं 45 छात्राओं को चेक वितरित करते हुए कहा कि तत्कालीन समाजवादी सरकार के कार्यकाल में शुरु की गयी ‘कन्या विद्या धन योजना’ की धनराशि को वर्तमान राज्य सरकार ने 20 हजार रुपये से बढ़ाकर 30 हजार रुपये करने का काम किया है। आगामी वर्षाें में वित्तीय संसाधन को देखते हुए इस धनराशि में और अधिक बढ़ोत्तरी करने का प्रयास किया जाएगा।
श्री यादव ने कहा कि जिस प्रकार से कन्या विद्या धन योजना के माध्यम से प्रदेश की मेधावी छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। उसी प्रकार से निःशुल्क लैपटाॅप वितरित कर छात्र-छात्राओं को तकनीकी रूप से उच्च शिक्षा के लिए सशक्त बनाया जा रहा है। उन्होंने राज्य सरकार की निःशुल्क लैपटाॅप वितरण योजना को दुनिया की सबसे बड़ी निःशुल्क लैपटाॅप वितरण योजना बताते हुए इसके आलोचकों की समझ पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यह योजना आगामी वर्षाें में प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था एवं ग्रामीण परिवेश को आमूल-चूल रूप से बदल देगी।
समाजवादी सरकार द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे केवल 2 नगरों को जोड़ने वाली परियोजना ही नहीं है, बल्कि यह ग्रामीण एवं शहरी अर्थव्यवस्था को जोड़ने का काम करेगी। इससे डोर-टू-डोर कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिलेगा। इस परियोजना के सम्भावित परिणामों को ध्यान में रखते हुए ही राज्य सरकार ने पूर्वांचल समाजवादी एक्सप्रेस-वे परियोजना पर काम शुरु किया है। उन्होंने अमेरिका का उदाहरण देते हुए कहा कि पहले अमेरिका ने सड़कें बनायी फिर सड़कों के माध्यम से ही अमेरिका विकसित राष्ट्र बना।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जहां राज्य सरकार नगरों में साइकिल ट्रैक बनाने का काम कर रही है, वहीं सार्वजनिक यातायात में सुधार के लिए लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, इलाहाबाद सहित कई नगरों में मेट्रो रेल परियोजना पर भी काम कर रही है। इससे प्रदेश की जनता एवं विशेष रूप से नौजवानों को काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि दुनिया भर में जेण्डर इक्वल्टि की बात की जाती है। लेकिन प्रदेश सरकार इस क्षेत्र में अपनी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से जो काम किया है वह अन्य सरकारों के लिए एक चुनौती है।
श्री यादव ने कहा कि जनता से किये गये वादों को पूरा करने की समाजवादी प्रतिबद्धता से अन्य राजनैतिक दलों में घबराहट है। ‘1090’ वीमेन पावर लाइन योजना के माध्यम से लाखों महिलाओं एवं छात्राओं को समय पर सहायता पहुंचायी गयी। इसी प्रकार, ब्रिटेन एवं अमेरिका जैसे देशों की तर्ज पर डायल ‘100’ योजना शुरु होने जा रही है, जिसके तहत जरूरत पड़ने पर 10 से 15 मिनट में पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी। उन्होंने कहा कि समाजवादी सरकार ने रक्षा बन्धन से पूर्व वृक्षा-बन्धन का कार्यक्रम आयोजित किया, जिसके तहत एक दिन में 5 करोड़ से अधिक पौधे रोपित कर राज्य सरकार ने पूरी दुनिया में एक रिकाॅर्ड कायम किया है। निश्चित रूप से आगामी वर्षाें में राज्य सरकार के इस कार्य का असर प्रदेश के पर्यावरण पर सकारात्मक रूप से दिखायी पड़ेगा।
मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने इस योजना के प्रति मुख्यमंत्री की प्रतिबद्धता का उल्लेख करते हुए कहा कि कन्या विद्या धन जैसी योजना केवल उत्तर प्रदेश में ही चलायी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज ही मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को ड्रेस, एवं पुस्तकों की तरह निःशुल्क स्कूल बैग देने का निर्णय लिया गया है, जिससे करीब 1 करोड़ 85 लाख बच्चों को सीधे लाभ पहुंचेगा।