यूपी: मुख्यमंत्री, मंत्रियों का बढ़ा वेतन और भत्ता
नई दिल्ली। यूपी की अखिलेश सरकार ने अपने मंत्रियों को वेतन बढ़ोतरी का तोहफा दिया है। आज कैबिनेट की बैठक में यूपी सरकार ने मंत्रियों को बढ़े हुए भत्ते का भी तोहफा दिया। मंत्रियों के अलावा खुद सीएम अखिलेश यादव की वेतन में भी बढ़ोतरी होगी।
अब सीएम और मंत्रियों को 12 हजार की बजाए 40 हजार रुपया बतौर भत्ता दिया जाएगा। गौरतलब है कि यूपी में मंत्री अभी एक लाख रुपए बतौर तनख्वाह पाते हैं। भत्ता इसके अतिरिक्त होता है। ये फैसला इस लिहाज से महत्वपूर्ण है कि 1981 के बाद पहली बार मंत्रियों और सीएम के वेतन में बढ़ोतरी हुई है।
इसके अलावा कैबिनेट ने इलाहाबाद में मेट्रो प्रोजेक्ट के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी। बैठक के बाद अखिलेश ने यूपी में सपा की सरकार बनने का दावा किया। हालांकि कौमी एकता दल और मुलायम सिंह यादव की नाराजगी के सवाल से उन्होंने किनारा कर लिया।