शोआ फातिमा गल्र्स कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस का जश्न

लखनऊ। आज देश को सबसे ज्यादा एकता की जरूरत है। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शोआ फातिमा गल्र्स कॉलेज में डॉ. शमीम निकहत ने ध्वजारोहण के बाद छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज पूरा विश्व एक खराब दौर से गुजर रहा है, किसी जगह सुकून नहीं है। नकारात्मक शक्तियां देश को कमजोर करना चाहती हैं इसलिए आज देश को सबसे ज्यादा एकता की जरूरत है। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप हमारे देश का भविष्य हैं इसलिए इस बात को हमेशा याद रखें कि कोई भी जाति-धर्म, भाषा या क्षेत्र के नाम पर हमें बांट न सके। आप अच्छी शिक्षा हासिल करें और अच्छे नागरिक बनें। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने भी भाषण दिए और नृत्य व संगीत का खूबसूरत कार्यक्रम पेश किया गया। इस अवसर पर डॉ. शारिब रूदौलवी और मीरा त्रिपाठी ने भी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित किया। आखिर में कॉलेज के प्रबन्धन की ओर से सबको मिठाई बांटी गयी।