जनसंचार का बहुत बड़ा साधन बनी फोटोग्राफी: नवनीत सहगल
लखनऊ फोटो फेयर-2016 का समापन
लखनऊ। ‘फोटोग्राफी की तकनीक और उसके इस्तेमाल में इस मोबाइल कैमरे के दौर में क्रान्तिकारी बदलाव आया है। वह अकेले बहुत बड़ा कम्यूनिकेशन का साधन बन गई है। फोटो फेयर में आकर मैं उसकी तकनीक में और भी नया बदलाव देख रहा हूं। फोटो फेयर का अगला आयोजन और भव्य हो, साथ ही हमारे पर्यटन विभाग का ऐसा ही सहयोग भी उसे मिलता रहे, यही कामना है।’ यह कहना था पर्यटन महानिदेशक व प्रमुख सचिव सूचना नवनीत सहगल का। वे कल यहां पर्यटन भवन गोमतीनगर के सभागार में ‘लखनऊ फोटो फेयर-2016’ का समापन कर रहे थे। उन्होंने फोटोग्राफी में उल्लेखनीय कार्य करने वाले छायाकार सुबीर राय को लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड से सम्मानित किया। लाइफ टाइम अचीवमेण्ट अवार्ड पाने वाले दूसरे प्रमुख छायाकार सुरेन्द्र श्रीवास्तव षहर से बाहर होने के कारण अवार्ड नहीं ले सके।
संयोजक मनोज चंदेल ने पर्यटन महानिदेषक श्री सहगल, जोधपुर के छायाकार षिवजी जोषी, मुम्बई के फैषन छायाकार रफीक सैयद व दिल्ली की दिल्ली की षर्मिष्ठा दत्ता के साथ ही सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि फोटो फेयर को पर्यटन विभाग के सहयोग के साथ ही आम लोगों का बहुत ही अच्छा रिस्पांस मिला। अगला आयोजन और भी भव्य हो इस बात के प्रयास होंगे। इस मौके पर फोटो कांस्टेस्ट के विजेताओं विषिष्ट स्टाल धारकों के साथ सम्मानित किया गया। इनमंे सामान्य वर्ग में टाॅप तीन प्रविष्टियां भाव्यांषु सिंह, धर्मेन्द्र यादव व हरिकेष यादव की व सर्वश्रेष्ठ तीन प्रविष्टियां अमरेषकुमार वर्मा, षिवम षर्मा व अरुण खन्ना की रहीं। छात्रवर्ग टाॅप थ्री में मीनुस खान, रचित पाण्डे व मीनाक्षी पाण्डे और सर्वश्रेष्ठ तीन में अजयकुमार, पूर्वी दीक्षित व षिवोम सिंह की उतारी तस्वीरें जूरी सदस्यों ने चुनीं। अंतिम दिन कैमरा कार्यषाला के साथ ही कलर मैनेजमेण्ट को लेकर कार्यषाला रखी गई थी। इसके साथ ही अमूर्तन छायाकारी को लेकर अविनाष चन्द्र लिटिल ने सेमिनार में फोटोग्राफी के विभिन्न पक्षों को सामने रखा और लोगों के प्रष्नों के उत्तर दिये। यहां एफआईपी अध्यक्ष अनिल रिसाल सिंह, प्रदेष ओलम्पिक संघ के उपाध्यक्ष टीपी हवेलिया, आर्टस कालेज लखनऊ के डीन भूपेषचन्द्र लिटिल, एमिटी यूनिवर्सिटी के असिस्टेण्ट प्रो.त्रिलोचन कालरा व दुष्यंत ह्यूमन, आरजे जमषेद बड़ी तादाद में छायाकार, कलाप्रेमी व विद्यार्थी उपस्थित थे।
फोटो फेयर में प्रमुख रूप से निकाॅन, सोनी, कैनन, पैनासोनिक, जेवीसी, एप्सन, कोनिका मिनोल्टा, फ्यूजी फिल्म, मैगजीन बैटर फोटोग्राफी, फोटोक्युप, टैमराॅन, क्लिक फोटोबुक, कैमलियाॅन, टाईफाई, दीपक फोटो स्टूडियो व अन्य प्रतिष्ठान अपनी सामग्री के साथ होंगे। आयोजन में मैनेजमेण्ट पार्टनर बजहाइपर्स मारकाॅम के साथ न्यू एज इवेण्ट्स मैगजीन, रेडियोसिटी, एमिटी यूनिवर्सिटी, दीप गु्रप आफ होटल्स, सुलभ इंटरनेषनल, ओरिजिन्स, क्रिएटिव डायल, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब, विज़टेक इन्फोटेक व सान्याल्स के स्टाल थे।