डेनमार्क के जैन-ओ जॉरगेंसेन को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

नई दिल्ली: भले ही साइना नेहवाल महिला बैडमिंटन के सिंगल्स से रविवार को बाहर हो गईं, लेकिन इसमें भारत की उम्मीदें अब भी कायम हैं. पुरुष सिंगल्स में 11वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले किदाम्बि श्रीकांत ने डेनमार्क के 5वीं वर्ल्ड रैंकिंग वाले जैन-ओ जॉरगेंसेन को सीधे सेटों में 21-19 और 21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली. अब उनका मुकाबला बुधवार को शाम लगभग 6 बजे चीन के लिन डैन से होगा..

दूसरे सेट में डेनमार्क के खिलाड़ी ने जोर लगाया, फिर भी श्रीकांत ने बढ़त बना ली और 3 मिनट के खेल में स्कोर 5-3 कर दिया. जल्द ही श्रीकांत ने 2 पॉइंट और हासिल करते हुए स्कोर 7-4 कर दिया, जबकि डेनमार्क के जैन-ओ को एक पॉइंट ही मिला. 8वें मिनट में जैन-ओ ने बराबरी किया. स्कोर- 8-8… इसके बाद एक पॉइंट से बढ़त (9-8) हासिल कर ली. कुछ ही देर में स्कोर 10-10 और फिर 11-11 हो गया.जैन-ओ ने 12-11 से बढ़त भी बना ली…हालांकि श्रीकांत ने पलटवार किया… स्कोर 12-12…दूसरे सेट में जैन-ओ ज्यादा आक्रामक दिखे…15वें मिनट में श्रीकांत पीछे हो गए (13-15)…फिर वापसी की..लेकिन बढ़त नहीं ले पाए (14-17)…फिर श्रीकांत ने जबर्दस्त खेल दिखाया और लगातार 3 पॉइंट लेकर स्कोर 17-17 कर लिया..और श्रीकांत 20-18 से बढ़त पर…जीत लिया

इससे पहले पहले सेट में श्रीकांत ने पहले दो पॉइंट गंवा दिए, लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए एक पॉइंट हासिल कर लिया. फिर भी जॉरगेंसेन थोड़ी देर तक 3-2 से आगे रहे. इसके बाद श्रीकांत ने स्कोर 4-4 कर दिया. इसके बाद श्रीकांत ने आक्रामक खेल दिखाया और बढ़त बना ली. डेनमार्क के खिलाड़ी ने भी टक्कर देते हुए 13-13 का स्कोर कर दिया. 15वें मिनट में श्रीकांत ने 3 अंकों की बढ़त बना ली और स्कोर 17-14 कर दिया. इसके बाद जैन-ओ ने फिर वापसी की और दो पॉइंट ले लिए. उन्होंने सर्विस ब्रेक भी किया और स्कोर 19-18 हो गया. इसके बाद श्रकांत ने डेनमार्क को वपासी का मौका नहीं दिया.