देश की सभी खुदरा भुगतान प्रणाली के छत्र संगठन, भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (एनपीसीआई) को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि यूनियन बैंक आॅफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए यूएसएसडी आधारित ’99# मोबाइल एप्लिकेशन लाॅन्च किया है।

यूबीआई ऐसा पहला बैंक है जिसने यूएसएसडी प्लेटफाॅर्म पर एंड्राॅयड आधारित मोबाइल एप्लिकेशन लाॅन्च किया है। यह ऐप Union Bank *99# के रूप में प्ले स्टोर से डाउनलोड किये जाने के लिए उपलब्ध है। ऐप-आधारित यूएसएसडी सेवा, यूएसएसडी कमांड तैयार करने के लिए यूजर -फ्रेंड्ली मेनू उपलब्ध कराती है।

एनपीसीआई के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, ए पी होता ने कहा, ‘‘’99# मोबाइल ऐप, यूएसएसडी सेवा को ग्राहकों के लिए सेवा को एक नये स्तर तक ले जाती है। हमें भरोसा है कि ग्राहक शेष राशि की जानकारी, मिनी स्टेटमेंट और फंड ट्रांसफर जैसे मूलभूत वित्तीय सेवाओं के लिए आसानीपूर्वक इसका इस्तेमाल कर सकेंगे।’’

यूबीआई के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक, अरूण तिवारी ने कहा, ‘‘अपने ग्राहकों को सरलता एवं सुविधा उपलब्ध कराने की अपनी परंपरा को कायम रखते हुए, यूनियन बैंक ने इस उत्पाद को लाॅन्च किया है। देश के सभी वर्गों के लोगों द्वारा इस सुविधा का व्यापक रूप से उपयोग किया जा सकता है। चूंकि यह उत्पाद 10 भाषाओं में उपलब्ध है, इसलिए यह पीएमजेडीवाई ग्राहकों को उनकी बैंकिंग आवश्यकताएं पूरी करने हेतु डिजिटलबैंकिंग के दायरे में लायेगा। यूनियन बैंक को गर्व है कि वो देश का ऐसा पहला बैंक है जिसने एनपीसीआई के साथ मिलकर आज इस उत्पाद को लाॅन्च किया है।’’