वाशिंगटन: भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में तैनात रिचर्ड वर्मा ने आज बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरूख खान को लॉस एंजिलिस हवाईअड्डे पर दो घंटे से ज्यादा समय तक हिरासत में रखे जाने पर उनसे माफी मांगी। वर्मा ने कहा है कि अमेरिका यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहा है कि ऐसा दोबारा न हो।
टि्वटर पर वर्मा के कमेंट को शाहरूख ने सराहा और उनकी ओर से चिंता जताए जाने पर उनका धन्यवाद भी किया।
वर्मा ने ट्वीट किया, शाहरूख खान, लॉस एंजिलिस हवाईअडडे पर हुई परेशानी के लिए खेद है। हम यह सुनिश्चित करने की दिशा में काम कर रहे हैं कि ऐसा दोबारा न हो। आपका काम अमेरिका के लोगों समेत लाखों लोगों को प्रेरित करता है।
वर्मा के ट्वीट का जवाब देते हुए शाहरूख ने कहा, कोई परेशानी नहीं सर, प्रोटोकॉल का सम्मान करता हूं और खुद को उससे ऊपर रखे जाने की उम्मीद नहीं करता। इसमें बस थोड़ी असुविधा है। आपकी चिंता के लिए शुक्रिया।