रियो तीरंदाजी: अतानु दास पदक दौड़ से बाहर
नई दिल्ली: पुरुष की तीरंदाजी में भारत के अतानु दास और कोरिया के स्युंग युन ली के बीच जोरदार संघर्ष हुआ। आखिरकार इस मैच को कोरियाई तीरंदाज ने 4-6 से जीता। इस हार के साथ अतानु का अभियान प्री.क्वार्टर फाइनल में खत्म हो गया और वे मुकाबले से बाहर हो गए हैं। कोरियाई तीरंदाज ने मैच में 28-30, 30-28, 27-27, 27-28, 28-28 से जीता.
इससे पहले, गुरुवार को महिला तीरंदाजी के प्री.क्वार्टर फाइनल में भारत की बोम्बायला देवी और दीपिका कुमाारी की हार से पदक जीतने की उम्मीदें बुरी तरह प्रभावित हुई थीं. स्टार तीरंदाज दीपिका कुमार की चीनी ताइपेई की तीरंदाज के हाथों की हुई हार के बाद देश बोम्बायला से जीत की उम्मीद कर रहा था लेकिन वे इन उम्मीदों पर खरी नहीं उतर सकी थीं.
मैक्सिको की वेलेंसिया अलेजांद्रा ने भारत की बोम्बायला को 6-2 से पराजित किया. मैक्सिको की तीरंदाज ने यह मुकाबला 28-26, 23-26,28-27, 25-23 से जीता. इससे पहले, भारत की स्टार तीरंदाज दीपिका कुमारी भी ताइपई की तान तिंग या से अपना मुकाबला हार गई थीं. ताइपेई की तीरंदाज ने यह मुकाबला 28-27, 29-26, 30-27 से जीता था. मुकाबले में दीपिका ताइपेई की तीरंदाज के आगे जरा भी नहीं टिक सकीं और सीधे सेटों में मुकाबला हार गईं थीं.