पार्टी से दरकिनार विपक्षियों के आठ विधायक बीजेपी में शामिल
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दल बदल और जोड़-तोड़ की राजनीति ने अब जोर पकड़ ली है। जानकारी के अनुसार, बसपा, सपा और कांग्रेस के 8 विधायक गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। यूपी में इसे बीजेपी का मास्टर स्ट्रोक कहा जाने लगा है। यूपी बीजेपी अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य ने इन विधायकों का पार्टी में स्वागत किया है।
जानकारी के अनुसार, बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के 2, समाजवादी पार्टी (सपा) के 3 और कांग्रेस पार्टी के 3 विधायक आज लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं। कांग्रेस के संजय जायसवाल, शेर बहादुर और विजय, बसपा के राजेश त्रिपाठी और बाला प्रसाद अवस्थी और सपा के रामपाल यादव बीजेपी में शामिल होने वाले विधायकों में शामिल हैं।
बीजेपी में शामिल होने वाले ज्यादातर विधायकों पर पहले ही से बागी का ठप्पा लगा हुआ है। इनमें से कई ऐसे भी हैं जिन्हें उनकी पार्टियां पहले ही दरकिनार कर चुकी है। अलग-अलग पार्टियों के इन विधायकों के बीजेपी का दामन थामने के बाद पार्टी में उत्साह बना हुआ है।