रियो तीरंदाजी: एकल स्पर्धा में भी हारीं भारतीय महिला तीरंदाज
रियो डी जेनेरियो। भारतीय महिला तीरंदाज लक्ष्मीरानी माझी सोमवार को एकल स्पर्धा में हारकर रियो ओलंपिक से बाहर हो गईं। लक्ष्मी को राउंड-32 एलिमिनेटर मुकाबले में स्लोवाकिया की एलेक्जेंड्रा लोंगोवा ने 108-101 से हराया। लक्ष्मी मुकाबले के शुरुआत से ही पीछे चल रहीं थीं। चार सेट में वह 25-27, 26-28, 26-26, 24-27 से हारीं।
पहले सेट में उन्होंने 30 में से 25 का स्कोर किया जबिक स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने 27 अंक अर्जित किए। दूसरे सेट में लक्ष्मी ने 26 अंक हासिल किए जबकि उनकी विपक्षी उनसे दो अंक आगे रहीं। तीसरे सेट में दोनों तीरंदाज 26-26 से स्कोर के साथ बराबरी पर रहीं।
लेकिन स्लोवाकिया की खिलाड़ी ने चौथे सेट में एक बार फिर अपना दम दिखाया और 27 अंक हासिल करते हुए भारतीय खिलाड़ी को बाहर का रास्ता दिखाया। लक्ष्मी को अपनी साथियों-दीपिका कुमारी और लैशराम बोमल्या देवी के साथ टीम स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में रविवार को हार मिली थी।