स्वाति सिंह ने नसीमुद्दीन पर की पाक्सो लगाने की मांग
लखनऊ: भाजपा से निष्कासित नेता दयाशंकर की पत्नी स्वाति सिंह ने आज नसीमुद्दीन सिद्दीकी पर पाक्सो लगाने की मांग की और पुलिस पर उन्हें बचाने का आरोप लगाया है।
आज लखनऊ में यूपी प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान स्वाति ने कहा कि उन्होंने पुलिस को जो सीडी दी है उसमें बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी नारे लगाते साफ़ दिख रहे है लेकिन पुलिस ने उनपर पाक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई नहीं की है। पुलिस उन्हें बचाने का प्रयास कर रही है। पुलिस बसपा नेताओ को गिरफ्तार करने से बच रही है। उन्होंने कहा कि मायावती को महिला सुरक्षा पर बोलने का कोई अधिकार नहीं है। स्वाति ने बताया कि डीजीपी ने उन्हें मिलने का समय नहीं दिया है। यूपी पुलिस मायावती से डर रही है। विवेचक मेरा फ़ोन नहीं उठा रहे हैं।
स्वाति सिंह ने कहा कि, यह लोकतंत्र है बाज़ार नहीं-सबकी कीमत अलग अलग तय की जा रही है| यहाँ सबको कानून की निगाह से देखें| दयाशंकर सिंह के खिलाफ कार्यवाई हुए वो कानून सम्वत है तथा बसपा नेताओं के खिलाफ कार्यवाई क्यूँ नहीं हुई| मायावती जी के खिलाफ बोले गए शब्द पर उत्तर प्रदेश की पुलिस ने तुरंत कार्यवाई की और अब दयाशंकर सिंह के परिवार के खिलाफ बोले गए आपतिजनक शब्द पर कार्यवाही क्यूँ नहीं जिसमें बसपा नेताओं की गाली-गलौज की शिकार दयाशंकर सिंह की बूढी मां और 12 साल की बेटी भी शामिल हैं| ऐसे में अभियुक्तों के खिलाफ कार्यवाई क्यूँ नहीं| जो पार्टी और नेता सत्ता में आने की बात करते हैं उनकी इतनी घृणित मानसिकता क्यूँ| क्यूँ समाज, शासन और प्रशासन उनपर मौन है|