सहभागी सिंचाई प्रबन्धन को जन आन्दोलन बनाये: शिवपाल
लखनऊ: सहभागी सिंचाई प्रबन्धन का संदेश आम आदमी तक पहॅंुचा कर इसे जन आन्दोलन बनाये ताकि किसानों की सहभागिता से नहर के कमाण्ड क्षेत्रों मे जल उपभोक्ता समितियों के माध्यम से सिंचाई का कार्य जन सहभागिता के आधार पर बेहतर तारीके से संचालित हो सके। यह निर्देश सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने उ0प्र0 वाॅटर सैक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना, पैक्ट के अधिकारियों को दिये।
सिंचाई मंत्री ने गत दिनों उ0प्र0 वाॅटर सैक्टर रीस्ट्रक्चरिंग परियोजना, पैक्ट के वाल्मी भवन स्थित कार्यालय में परियोजना के विभिन्न कार्य कलापों की गहन समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये कि किसानों के लिए संचालित सिंचाई योजनाओं का लाभ गाॅंव के अन्तिम किसान तक आसानी से पहॅंुचे इसके लिए कारगर रणनीति तैयार की जाये। आपने कहा अधिकारियों को क्षेत्र में भ्रमण कर किसानों को आ रही समस्याओं को मौके पर ही हल करना चाहिये। सिंचाई मंत्री ने यह भी निर्देश दिए कि जो अधिकारी इसमें लापरवाही बरतेगा उसके विरूद्व सख्त कार्यवाही की जायेगी।
श्री यादव ने कहा यह प्रसन्नता का विषय है, कि बुंदेलखण्ड मंे जल उपभोक्ता समितियों का निर्वाचन कार्य कुशलता पूर्वक चल रहा है। आपने आशा व्यक्त की कि अन्य जनपदों को बुंदेलखण्ड से प्रेरणा लेकर जल प्रबन्धन समितियों के गठन का कार्य शीघ्र प्रारम्भ करना चाहिये।