जूनियर विश्व कप हॉकी के आयोजन के समझौता ज्ञापन निष्पादित
लखनऊ: एच0आई0एफ0 जूनियर पुरूष विश्व कप 2016 के आयोजन के सम्बन्ध में उत्तर प्रदेश सरकार एवं हाकी इण्डिया के मध्य समझौता ज्ञापन आज डा0 अनिता भटनागर जैन, प्रमुख सचिव, खेल युवा कल्याण विभाग (प्रथम पक्ष) और हाकी इण्डिया की सी0ई0ओ0 एलीना नारमन (द्वितीय पक्ष) के मध्य निष्पादित किया गया है।
इस प्रतियोगिता में 16 देशों (भारत, अर्जेण्टीना, आस्ट्रेलिया, आस्ट्रिया बेल्जियम, कनाडा, इजिप्ट, इग्लैण्ड, जर्मनी, जापान, कोरिया, नीदरलैण्ड, न्यूजीलैण्ड, पाकिस्तान दक्षिण अफ्रीका एवं स्पेन) की जूनियर पुरूष हाकी की सर्वश्रेष्ठ टीमें अन्तर्राष्ट्रीय हाॅकी टूर्नामेन्ट के सबसे प्रतिष्ठित पद के लिए आपस में प्रतियोगिता करेंगी। प्रतियोगिता का आयोजन आगामी 08 से 18 दिसम्बर तक यहां गुरू गोविन्द सिंह स्पोर्टस कालेज, स्थित मेजर ध्यानचन्द्र हाॅकी स्टेडियम व विजयन्तखण्ड गोमतीनगर, स्टेडियम में आयोजित कराया जायेगा। प्रतियोगिता के आयोजन में उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
समझौता ज्ञापन के समय प्रेम शंकर, विशेष सचिव, खेल, अनिल कुमार, उप सचिव, खेल, डा0 आर0पी0सिंह निदेशक, खेल एवं कमाण्डर आर0के0 श्रीवास्तव, हाकी इण्डिया उपस्थिति थे।