सुप्रीम कोर्ट डर से हुई दयाशंकर की गिरफ्तारी: मायावती
लखनऊ: बी.एस.पी. की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में आज यहाँ कहा कि उत्तर प्रदेश की पुलिस को पहले दिन से ही पूरी जानकारी थी कि दयाशंकर सिंह कहाँ-कहाँ घूम रहा है, परन्तु फिर भी समाजवादी पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के साथ मिली भगत की वजह से उसे गिरफ्तार नहीं किया गया और वो खुले आम घूमता रहा और सपा और भाजपा की इस मिली भगत का खुलासा इस बात से भी हो जाता है कि उसका इन्टरव्यू पत्रकार लेकर छापते रहे तथा वो खुद अपनी तस्वीरें खिंचवाकर सोशल मीडिया मंे और अखबारों में छपवाता रहा।और अब इतने दिनांे के बाद दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी बक्सर बिहार से जहाँ का वो मूल निवासी है, से की गयी है और शायद ये गिरफ्तारी आज भी न की जाती अगर माननीय उच्च न्यायालय ने कल दिनांक 28.07.2016 को दयाशंकर सिंह की रिट याचिका को सुनते वक्त सख्ती न दिखाई होती और दयाशंकर सिंह की गिरफ्तारी पर रोक लगाने से इन्कार न किया होता।
बीजेपी एक तरफ तो दिखावे के लिये दयाशंकर सिंह को उसके पद से व पार्टी से कुछ समय के लिये हटाती है और वहीं दूसरी तरफ उसके अगले ही दिन से भारतीय जनता पार्टी सड़कों पर दयाशंकर सिंह के समर्थन व पक्ष में पार्टी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य के नेतृत्व में उतर आयी है, कभी कुछ महिलाओं को आगे करके और कभी क्षत्रिय समाज के बैनर तले।