सुल्तानपुर: पुलिस अधीक्षक आवास के सामने सपा विधायक के भाई के घर डकैती
सुलतानपुर। नगर की फेल कानून व्यवस्था पर बदमाशों ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए। पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने बदमाशों ने दिनदहाड़े सपा विधायक के भाई के घर धावा बोल दिया। राड से प्रहार कर बदमाशों ने महिला को मरणासन्न कर लाखों की नकदी व जेवरात लूट ले गए। सरेशाम हुई वारदात से लोग दहशत में हैं। एसपी ने मौके पर पहुंच घटना के जल्द खुलासे के लिए टीम गठित कर दी है।
सपा विधायक अनूप संडा के चचेरे भाई नीरज सेठ का घर पुलिस अधीक्षक आवास के ठीक सामने है। नीरज चैक इलाके में कपड़े का व्यवसाय करते हैं। दिन में करीब तीन बजे उनकी पत्नी संगीता सेठ घर मंे अकेली थीं। इसी दौरान पीछे की तरफ से पहले दो बदमाश हाथ मंे राड लेकर घुस गए और संगीता सेठ के सिर पर प्रहार किया। जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ीं। इसके बाद बदमाश घर मंे रखी 80 हजार की नकदी, लगभग पांच लाख के कीमती जेवरात समेट ले गए। कुछ देर बाद जब उनका बेटा घर मंे दाखिल हुआ तो वह हतप्रभ रह गया। सूचना पर पुलिस अधीक्षक पवन कुमार, नगर कोतवाल बीपी सिंह मय फोर्स के साथ पहुंच गए। पुलिस टीम ने मौके का मुआयना किया। एसपी ने मातहतों को घटना का जल्द से जल्द खुलासा करने का निर्देश दिया। दिनदहाड़े हुई इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अभी हाल ही में अशोक अग्रवाल को गोली मारकर लाखों की नकदी दिनदहाड़े लूट ली गई थी। इसके पहले भी कई घटनाएं दिनदहाड़े हो चुकी हैं। जिस पर नगर कोतवाली पुलिस अंकुश नही लगा पा रही है। पुलिस अधीक्षक पवन कुमार ने बताया कि घटना की जल्द से जल्द खुलासा कर दिया जाएगा। खुलासे के लिए टीम गठित कर दी गई है।
दुरदुरिया कार्यक्रम में पहुंची जिला पंचायत अध्यक्ष
सुलतानपुर। बल्दीराय क्षेत्र के वल्लीपुर बाजार के हेमनापुर गांव में दुखदुरिया कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने हिस्सा लिया। वन्दना मिश्रा ने अवसान माता की कहानी सुनाई। इस मौके पर शिवकुमारी मिश्रा, लालमती, संजीव तिवारी, शांती, राजेश्वरी मिश्रा, नेहा सहित सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं। कार्यक्रम के आयोजक कन्हई पाल, रजनीश कुमार दूबे, रामलाल मिस्त्री, मोनू तिवारी, शिवपाल, केशवराम, महेन्द्र मिश्र, रामशंकर यादव ने सभी का धन्यवाद किया।