सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर बरामद हुई प्रतिबंधित पिस्टल
मुकदमा दर्ज होने के बाद मिलनी शुरू हो गई हत्या की धमकी
सुलतानपुर। सपा विधायक अनूप संडा के पेट्रोल पंप पर जानलेवा हमले के बाद शातिर अपराधियों के पास से मौजूद प्रतिबंधित पिस्टल मामले मंे पुलिस ने दो को जेल भेज दिया। पुलिस बुलाने वाले और पकड़वाने वाले युवक को दोनों तरफ से धमकी मिलना शुरू हो गई है। इस मामले मंे पुलिस अब भी लीपापोती करने में जुटी हुई है।
कोतवाली नगर के रूद्रनगर मोहल्ला निवासी आशुतोष झा सपा विधायक अनूप संडा के पेट्रोल पंप पर तेल भरवा रहा था। इतने में कुड़वार के कटावां निवासी नितेश शर्मा, यशवंत सिंह, हनी सिंह कोतवाली नगर के करौंदिया निवासी रणविजय सिंह उर्फ बब्बू गोसाईगंज थाना क्षेत्र के महमूदपुर निवासी संतोष सिंह पहुंच गए। नितेश ने ललकारते हुए आशुतोष पर हमला बोल दिया। जान बचाने के लिए आशुतोष ने भागने का प्रयास किया लेकिन हमलावरों ने उसे दौड़ाकर पकड़ने के बाद उस पर फायर किया। गुहार मचाने पर धमकी देते हुए हमलावर भाग खड़े हुए। घटना की फुटेज विधायक के पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बताया जाता है कि आशुतोष ने हमलावरों के भागने के बाद पुलिस को फोन किया। बताए गए स्थान पर हमलावर मिल गए और उनके पास से प्रतिबंधित असलहे बरामद हुए। इस दौरान एसआई एसपी सिंह ने पुलिस बुलाने वाले युवक आशुतोष को पीटने के बाद उसका मोबाइल इसलिए पटक दिया कि उसने वीडियो बनानी शुरू कर दी थी। मामला कोतवाली पहुंचा। जहां पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। आशुतोष झा का कहना है कि चैकी प्रभारी एसपी सिंह लगातार तहरीर में नाम निकलवाने के लिए दबाव बनाते रहे। यहां तक कहा गया कि उक्त लोग अपराधी हैं और उनसे दुश्मनी अच्छी नही है। उस पर फायर हुआ और पिस्टल की बट से चोट पहुंचाई गई। जिसकी डाक्टरी भी नही की गई है। जेल जाने के बाद उनके गुर्गे हत्या की धमकी दे रहे हैं। नगर कोतवाल ने बताया कि मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल आशुतोष झा की बहादुरी की वजह से अवैध असलहे के साथ शातिर अपराधी पकड़े गए लेकिन पुलिस अपनी पीठ थपथपा रही है। पुलिस की सही कार्रवाई न होने की वजह से आशुतोष झा का पूरा परिवार दहशत में है।