लखनऊ: नगर निगम में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के अंतर्गत अग्रीमेंट के तहत काम कर रही कंपनी ज्योति एनविरोटेक एवं महापौर समेत नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से जनता के रुपयों की हो रही लूटपाट है, यह आरोप आम आदमी पार्टी ने लगाया है।
ज्ञात हो की पिछले कई सालो से अखबारों में प्रमुखता से प्रकाशित हो रही खबरे जिसमे लखनऊ नगर निगम में सॉलिड सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के अंतर्गत एग्रीमेंट के तहत काम कर रही कंपनी ज्योति एनविरोटेक एवं महापौर समेत नगर निगम प्रशासन की मिलीभगत से जनता के रुपयों की हो रही लूटपाट के बारे में लगातार आ रहा है |
आज इसी का विरोध प्रदर्शन करने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी के नेतृत्व में नगर निगम, लालबाग मुख्यालय पर एकत्रित हुए |
सभा में जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने अपने संबोधन में कहा की कंपनी ज्योति एनविरोटेक सूचना कंस्ट्रक्शन एंड डिजाईन सर्विसेज से एग्रीमेंट के बाद लगातार डिफाल्टर साबित हो रही है परन्तु न ही सूचना कंस्ट्रक्शन एंड डिजाईन सर्विसेज एवं नगर निगम के ऊपर कोई फर्क पड़ रहा है | कंपनी ज्योति एनविरोटेक को निर्धारित समय में सॉलिड वेस्ट प्लांट तैयार कर नगर निगम को सौपना था परन्तु आज तक प्लांट का बन पाना ही शुरू नहीं हुआ जबकि प्लांट बनाने के लिए करोड़ो रूपये का भुगतान किया जा चुका है | आज तक प्लांट शुरू न हो पाने के बावजूद कंपनी ज्योति एनविरोटेक द्वारा घर घर जा कर कूड़ा कलेक्शन का काम किया जा रहा है एवं सारा कूड़ा प्लांट पर ढेर किया जा रहा है | इस कलेक्शन के लिए प्रति घर से ज्योति एनविरोटेक द्वारा करोड़ो रूपये एकत्रित किया जा रहा है | आश्चर्यजनक बात यह है की घरो से रुपया कलेक्शन के बाद भी ज्योति एनविरोटेक द्वारा नगर निगम से टिपिंग शुल्क वसूला जा रहा है जिसको नगर निगम लगतार ज्योति एनविरोटेक द्वारा बिल प्रस्तुत करने पर भुगतान करता आ रहा है | लखनऊ नगर निगम के पास कोई भी हिसाब नहीं है कि कितना रुपया ज्योति एनविरोटेक द्वारा घरो से वसूला जा रहा है | जब हिसाब ही नहीं है तो किस आधार पर नगर निगम द्वारा भुगतान किया जा रहा है | पूर्व में नगर निगम के सामने ज्योति एनविरोटेक द्वारा प्रस्तुत फर्जी बिल आये थे परन्तु अभी भी भुगतान जारी है और जांच के आदेश के बाद भी कोई जांच नहीं हुई है | जब अभी तक प्लांट चालू नहीं हुआ है तो किस आधार पर लखनऊ नगर निगम ने प्रारम्भ से 12.06.2016 तक कंपनी ज्योति एनविरोटेक को 21.43 करोड़ रूपये टिपिंग शुल्क के रूप में भुगतान किया है | तमाम नोटिसो के बावजूद भी ज्योति एनविरोटेक का एग्रीमेंट निरस्त नहीं किया जा रहा है | जबकि ज्योति एनविरोटेक का एग्रीमेंट निरस्त कर नए टेंडर कराये जाने चाहिए थे ताकि प्लांट का काम सुचारू रूप से चालु हो जाना चाहिए था |

सभा में आये अवध जोन संयोजक अविनाश त्रिपाठी ने कहा की आम आदमी पार्टी पिछले काफी महीनो से लगातार नगर निगम के भ्रष्टाचार पर हमला बोल रही है | लखनऊ की जनता को घर-घर जा कर इनके भ्रष्टाचार के बारे में बताना है , इसके लिए कार्यकर्ता क्षेत्रो में मेहनत से कैंपेन चालू कर दे |

प्रदेश प्रवक्ता वैभव माहेश्वरी ने कहा की ज्योति एनविरोटेक जैसी कंपनी को लगातार लखनऊ नगर निगम द्वारा बचाने की भरपूर कोशिश की जा रही है | इतने सालो बाद भी प्लांट तैयार नहीं है पर नगर निगम प्रशासन आँखे बंद कर बैठा है | ऐसे में लखनऊ की आम जनता में रोष है जिसके लिए आम आदमी पार्टी किसी भी हद तक संघर्ष करेगी |

अंत: में गौरव माहेश्वरी के द्वारा मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन अधिकारी को सौपा गया जिसमे मांग की गयी कि इस पूरे मामले को संज्ञान में लेने के बाद तत्काल कार्यवाही करते हुए कंपनी ज्योति एनविरोटेक पर एफ.आई.आर. की जाए , साथ ही साथ एग्रीमेंट को निरस्त करते हुए रिकवरी भी की जाए ताकि ऐसे भ्रष्टाचारी दोबारा जनता के साथ लूटपाट न कर पाए |