केसीएमईटी ने विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्तियां घोषित की
केसी महिन्द्रा एज्यूकेशन ट्रस्ट (केसीएमईटी) ने विदेश में स्नातकोत्तर अध्ययन के लिए वर्ष 2016 के लिए केसी महिन्द्रा छात्रवृतियों की घोषणा कर दी है। विगत 60 वर्षों से कीर्तिमान स्थापित करने वाले केसीएमईटी जिसने अब तक 170,000 विद्यार्थियों का विभिन्न पहलो के माध्यमों से जीवन ही बदल डाला है। अपनी स्थापना के समय सर्व प्रथम विदेश में अध्ययन के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की गई जिससे छात्र विदेश में अपने उच्चतर शिक्षा के सपनों को साकार कर सके।
इस वर्ष केसीएमईटी को अमेरिका, कनाडा, यूके, फ्रांस और सिंगापुर के शीर्ष विश्वविद्यायों में अध्ययन के लिए 750 विद्यार्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। इसके लिए विद्यार्थियों को कठिन चयन प्रक्रिया से गुजरना पड़ा जिसमें से 76 विद्यार्थियों का चयन किया गया जिनका साक्षात्कार प्रख्यात लीडर्स के पैनल जिसमें शुभ महिन्द्रा, चेयरमैन अमीरात्स महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. आनन्द महिन्द्रा चेयरमैन महिन्द्रा गु्रप, भारत दोषी, चेयरमैन महिन्द्रा इंटरट्रेड लि. तथा उल्लास यारगोप, ग्रुप पे्रसिडेन्ट (आईटी क्षेत्र) गु्रप सीटीओ महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा लि. शामिल थे।