यूपी की जेलों में “विश्व कैंसर केयर” संस्था लंदन ने लगाया हेल्थ कैंप
लखनऊ: नारी बंदी निकेतन व आदर्श कारागार लखनऊ में “विश्व कैंसर केयर संस्था” लंदन ने शिविर का आयोजन किया। शिविर का शुभारंभ कारगार मंत्री, बलवंत सिंह रामूवालिया ने किया ।
इस अवसर पर कारगार मंत्री पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि प्रदेश की जेलों सुव्यवस्थित किया जा रहा है, अंग्रेज़ों के जमाने के 121 वर्ष पुराना जेल मैनुअल में बदलाव किया जा रहा। बंदी और बंदीरक्षकों की सुख-सुविधा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है इसी के तहत आगरा व लखनऊ “विश्व कैंसर केयर संस्था” लंदन के सहयोग से चिकित्या शिविर लगाये गये। 18 जुलाई आगरा में लगाये गये स्वास्थ कैम्प में बंदियों को लाखों रुपए की दवाईयां मुफ्त में बांटी गयी । इस दौरान लगभग 500 नारी व पुरुष बंदियों का स्वास्थ परीक्षण किया गया, और बंदियों को कैंसर रोग के प्रति जागरुक किया गया।
श्री रामूवालिया जी ने बताया कि आज लखनऊ की नारीबंदी गृह व आदर्श कारागार में लगभग 754 नारी व पुरुष बंदियों का स्वास्थ परिक्षण किया गया। इस मौके पर लगभग 754 बंदियों का स्वास्थ परिक्षण किया गया। जिसमें आदर्श कारागार में 442 बंदियों का तथा नारी बंदी गृह में 312 नारी बंदियों का स्वास्थ परिक्षण किया गया। “विश्व कैंसर केयर संस्था” लंदन ने दो दिन में 1254 बंदियों का स्वास्थ परिक्षण किया। जेलों में स्वास्थ परिक्षण कर रहे संस्था के डा0 धमेन्द्र सिंह ने बताया कि लखनऊ की जेल प्रदेश के सामने इतिहास बना दिया है। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश ओरल कैंसर के मरीज सबसे ज्यादा है, लेकिन लखनऊ की जेलों में एक भी ओरल मरीज नही मिला। इस से यह साबित होता है कि यूपी, की जेलों में खानपान की व्यवस्था बहुत अच्छी है। यहां के बंदी धूमपान जैसी बुरी आदतों से बचे रहते है। यही कारण है कि यहां एक भी बंदी ओरल मरीज नही मिला। उन्होंने यह भी बताया कि शिविर के दौरान ब्रस्ट कैंसर, सरवाइकल कैंसर, ओरल कैंसर व प्रोस्टेट कैंसर का बंदियों में परीक्षण किया गया। प्राम्भिक परिक्षण के तहद लखनऊ की जेलों में बंदी काफी स्वास्थ पाये गये।