डाटा पैक के लिए वोडाफोन लाएगी नई स्कीम
नई दिल्ली। रिलायंस जियो के बाजार में कदम रखने से पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज होने लगी है। वोडाफोन इंडिया ने आज कहा कि वह अपने डाटा प्लानों का पुन:निर्धारण करेगी और इसकी घोषणा एक-दो दिन में करेगी। वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुनील सूद ने कहा कि हम हमेशा अपने ग्राहकों को मूल्य (सेवाएं) देने में विश्वास रखते हैं। हम जल्द ही अपने प्लान को लेकर आएंगे।
सूद ने यह बात यहां जीएसएमए मोबाइल कनेक्ट कार्यक्रम से इतर कही। जब उनसे पूछा गया कि क्या वह अपने प्रतिद्वंदी एयरटेल और आइडिया की बराबरी करेंगे तो उन्होंने कहा कि वोडाफोन हमेशा अपने ग्राहकों को प्रतिस्पर्धी सेवाएं देता रहा है और आगे भी देता रहेगा।
वोडाफोन यूजरों के लिए बड़ी खुशखबरी, डाटा पैक के लिए कंपनी लाएगी नई स्कीम रिलायंस जियो के बाजार में कदम रखने से पहले दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा तेज होने लगी है।
गौरतलब है कि हाल ही में एयरटेल और आइडिया ने अपने मौजूदा डाटा प्लानों पर 67 फीसदी अधिक इंटरनेट देने की घोषणा की थी।