समय देकर पत्रकारों के सामने आने से किया इंकार

इंस्टेंट खबर ब्यूरो
लखनऊ: टीम इंडिया के कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ने आज सभ्यता के शहर लखनऊ में पत्रकारों के साथ बड़ा असभ्य बर्ताव किया। उनके इस व्यवहार से पत्रकार काफी नाराज़ हुए और आयोजकों को पत्रकारों से धोनी के इस व्यवहार के लिए माफ़ी तक मांगनी पड़ी।
महेंद्र सिंह धोनी को आज लखनऊ में एक तेल कंपनी के प्रोडक्ट का बिज़नेस प्रमोशन करना था । सारे पत्रकार आयोजकों द्वारा दिए हुए समय पर शहर के एक नामचीन होटल पहुँच गए मगर वहां जाकर पता चला धोनी तीन घंटे बाद कार्यक्रम में आएंगे हालाँकि वह होटल में ही मौजूद थे ।
आयोजकों ने जब पत्रकारों को तीन घंटे इंतज़ार करने को कहा तो पत्रकारों ने नाराज़गी का इज़हार किया। आयोजकों ने जब धोनी तक पत्रकारों की नाराज़गी की बात पहुंचाई तब भी धोनी पर कोई असर नहीं हुआ, नतीजे में आयोजकों को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा और पत्रकारों से क्षमा याचना करनी पड़ी ।
दरअसल बिजनेस प्रमोशन के इस कार्यक्रम में खेल पत्रकार भी काफी संख्या में आये हुए थे और अपनी मौजूदा फ़ार्म को लेकर चिन्तित धोनी उनके तीखे सवालों से बचना चाहते थे और इसीलिए कार्यक्रम में तीन घंटे देर से आने की बात कही क्योंकि उन्हें मालूम है कि पत्रकार बिरादरी बड़े से बड़े सेलेब्रेटी का इतना इंतज़ार नहीं कर सकती। वैसे भी धोनी का व्यवहार पत्रकारों के साथ कभी भी कूल नहीं रहा । पत्रकारों के तीखे सवालों पर अक्सर ही वह भड़क उठते हैं ।