लॉर्ड्स में 20 साल बाद पाकिस्तान जीता
पहले टेस्ट में इंग्लैंड को 75 रनों से हराया
लॉर्ड्स: पाकिस्तानी लेग स्पिनर यासिर शाह घूमती गेंदों ने अँगरेज़ खिलाडियों को भ्रमित कर रख दिया। पाकिस्तान ने लॉर्ड्स में खेले गए पहले टेस्ट में 20 साल बाद इंग्लैंड को 75 रन से हराकर चार मैचों की श्रृंखला में एक शून्य की बढ़त हासिल कर ली।पाकिस्तान ने इंग्लैंड को जीत के लिए 283 का लक्ष्य दिया था। यासिर शाह ने दूसरी पारी में एक बार फिर शानदार गेंदबाज़ी की और 4 बल्लेबाज़ आउट किए। उनका भरपूर साथ राहत अली, आमिर और वहाब रियाज ने दिया। एक समय पर इंग्लिश टीम मैच में पूरी तरह से वापस आ चुकी थी जब उसके छह खिलाड़ी आउट होने के बाद जोनी ब्रेस्टो और गैरी बैलेंस डट गए। दोनों ने 56 रन की साझेदारी की , इस मौके पर मैच पाकिस्तान के हाथ से निकलता दिखाई देने लगा लेकिन यासिर शाह ने एक बार फिर बेयरस्टो को बोल्ड करके मैच का पासा पाकिस्तान के पक्ष में बदल दिया। इसके बाद आमिर ने शानदार गेंद पर ब्रॉड को बोल्ड कर दिया जिसके बाद इंग्लैंड की एकमात्र उम्मीद गैरी बैलेंस रह गए जिन्होंने अंत तक प्रतिरोध लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। वोकस 23 रन बनाकर यासिर शाह का शिकार बने। इंग्लैंड की टीम 207 रन बनाकर आउट हो गई। यासिर शाह को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। इससे पहले वसीम अकरम के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम ने 1996 में लॉर्ड्स टेस्ट में जीत हासिल की थी.दोनों टीमों में दूसरा टेस्ट 22 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा।