पेमा खांडू ने ली अरुणाचल में सीएम पद की शपथ
ईटानगर। शनिवार को राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद आज अरुणाचल प्रदेश में पेमा खांडू ने सीएम पद की शपथ ले ली। राज भवन में हुए शपथ ग्रहण समारोह के दौरान पेमा खांडू के साथ 12 सदस्यों वाले नए कैबिनेट का भी शपथ ली।
अरुणाचल प्रदेश में तेजी से बदलते घटनाक्रम में इससे पहले कालिखो पुल 30 बागी विधायकों के साथ पार्टी में लौट आए। पुल बागी होकर मुख्यमंत्री बने थे जिन्हें सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में अपदस्थ कर दिया था। शनिवार को फ्लोर टेस्ट नहीं हो सका क्योंकि मुख्यमंत्री नबाम तुकी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया था।
सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद तुकी को दोपहर 1 बजे विधानसभा में बहुमत साबित करना था। उनके इस्तीफे के बाद पेमा खांडू कांग्रेस विधायक दल के नए नेता चुने गए। खांडू को 44 विधायकों ने समर्थन दिया है। विधानसभा में शक्ति परीक्षण से कुछ घंटे पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक हुई और विधायक दल ने पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत दोरजी खांडू के बेटे पेमा खांडू को सर्वसम्मति से अपना नेता चुन लिया।