यूपी प्रेस क्लब में गवर्नर के हाथों हुआ पत्रकारों के मेधावी बच्चों का सम्मान

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल श्री राम नाईक ने आज लखनऊ में पत्रकारों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया । यूपी प्रेस क्लब की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम में वर्ष 2015 और 16 के लिए 10वीं और 12वीं के विभिन्न बोर्डों के छात्र-छात्राओं को घडी, नगद राशि और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। राज्यपाल ने इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामनाएं कीं और यूपी प्रेस क्लब को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई दी ।
राज्यपाल ने इस अवसर पर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि जीवन की स्पर्धा में आगे बढ़ने का संकल्प लें। बच्चे केवल किताबी कीड़े न बनकर खेल व व्यायाम में भी भाग लें। खेल के मैदान में लगी चोट आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य अच्छा होता है तो मन भी शुद्ध होता है।
श्री नाईक ने उपस्थित सभी पत्रकारों को ईद की बधाई दी तथा आने वाले पर्व गुरू पूर्णिमा की भी बधाई दी। राज्यपाल ने कहा कि छात्र अपने गुरूओं का सम्मान करें। गुरू पूर्णिमा पर गुरू की पूजा की जाती है। उन्होंने शबरी के बेर और एकलव्य की गुरू दक्षिणा के बारे में भी बच्चों को बताया। उन्होंने कहा कि बच्चों को पूर्वजों की कहानियों के भाव को समझना होगा।
राज्यपाल ने अपने गुरू से प्राप्त चार गुरूमंत्र बच्चों से साझा किये। उन्होंने कहा कि हर चुनौती को प्रसन्नचित रहते हुए सुधार लाने का प्रयास करें, दूसरों के अच्छे कार्यों की प्रशंसा करें, किसी दूसरे के द्वारा किये गये अच्छे कार्य को कम न समझे तथा दूसरे की अवमानना करके अपनी प्रगति के रास्ते को अवरोधित न करें।
राज्यपाल ने पत्रकारों के मेधावी बच्चों को सम्मानित किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रेस क्लब द्वारा पत्रकारों के बच्चों को सम्मानित करने के लिये आयोजित किया गया था। इस अवसर पर रवीन्द्र सिंह अध्यक्ष, प्रेस क्लब, जे0पी0 तिवारी सचिव तथा हसीब सिददीकी अध्यक्ष वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ पत्रकार व उनके परिवारजन उपस्थित थें।

पुरस्क़ृत बच्चों के नाम वर्ष 2015

ISC बोर्ड: अविरल राज सिंह, सामान अशरफी, सोबन बख्तियार, मोहम्मद अम्मार किदवई, कु- ह्रितिक वत्स, सचिन विशवकर्मा , समन फ़ातिमा, आफ्नान हुसैन, हर्षित श्रीवास्तव । ICSE बोर्ड: अविजित सिंह, अमर्त्य दयाल, अनन्या कुकरेती, आमिना अशरफ । UP बोर्ड 12वीं कक्षा: श्वेता सिंह, सौरभ श्रीवास्तव, अमन शुक्ल, सोनी कुमारी।
UP बोर्ड 10 वीं कक्षा: नमन शुक्ल, अंजलि मौर्या, वन्दिता पांडेय । CBSE 12वीं कक्षा: अल्तमश हुसैन खान, CBSE 10 वीं कक्षा: मानसी उपाध्याय, फैज़ान रिज़वी ।

पुरस्क़ृत बच्चों के नाम वर्ष 2016

ISC बोर्ड: साक्षी शर्मा, कुमार रोहित चन्द, एल्विस हेनरी थॉम्पसन, ऊर्वी पांडेय, श्वेत सिंह , ICSE बोर्ड: यथार्थ गुप्ता कु – रिजु यादव, उत्कर्ष गुप्ता, शीरीं बख्तियार । UP बोर्ड 12वीं कक्षा: प्रतिभा शुक्ला, आकांक्षा शर्मा लीलिमा श्रीवास्तव, हर्षिता मिश्रा । UP बोर्ड 10 वीं कक्षा: शिक्षा त्रिपाठी, प्रथम सिंह । CBSE 12वीं कक्षा: तौहीद आलम , CBSE 10 वीं कक्षा: प्रांजल मिश्रा, काव्य गुप्ता, राहुल सोनी ।