महाराष्ट्र में ओवैसी की पार्टी नहीं लड़ सकती चुनाव
राज्य चुनाव आयोग ने AIMIM की मान्यता रद्द की
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में राज्य चुनाव आयोग ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) को बड़ा झटका दिया है। चुनाव आयोग ने AIMIM की मान्यता रद्द कर दी है।
पार्टी की ऑडिट और आईटी रिटर्न जमा नहीं करने पर की राज्य चुनाव आयोग ने यह कारवाई की है। पार्टी को 31 दिसंबर 2015 तक जमा करना था। इस फैसले के बाद अब AIMIM के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव-चिन्ह पर चुनाव नहीं लड़ सकते हैं।
अब AIMIM के प्रत्याशियों को एक तरह से निर्दलीय प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतरना होगा। इसके साथ ही चुनाव आयोग ने 191 पार्टियों की भी मान्यता रद्द कर दी है। AIMIM के महाराष्ट्र में कुल 2 विधायक हैं।