प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारियों का डीजीपी कार्यालय में स्वागत
lucknow: DGP मुख्यालय में वर्ष 2015 बैच के 11 आई0पी0एस0 प्रशिक्षु अधिकारियों ने भारत दर्शन कार्यक्रम के अन्तर्गत वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की । इस दौरान अपर पुलिस महानिदेशक, कानून व्यवस्था, उ0प्र0 दलजीत सिंह चौधरी ने उ0प्र0 पुलिस की ओर से उनका स्वागत किया और उ0प्र0 पुलिस से उनको परिचय कराया । उन्होंने उ0प्र0 पुलिस की कार्य प्रणाली के बारे में बताया । यह प्रशिक्षु अधिकारी भारत के अन्य प्रदेशों के कैडर के हैं। श्री अभय कुमार प्रसाद, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, उ0प्र0 द्वारा अधिकारियों को व्यावसायिक दक्षता से सत्य के मार्ग पर चलने की सीख दी गयी और पूर्ण निष्ठा से कार्य करने की सलाह दी गयी। पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ जोन, लखनऊ ए0सतीश गणेश द्वारा बताया गया कि उ0प्र0 बहुत बड़ा राज्य है यहाॅ पुलिसिंग का कार्य चुनौतियों से भरा है, 60-70 प्रतिशत समय कानून व्यवस्था/त्यौहारों की ड्यिूटियों में व्यतीत होता है । यहाॅ भौगोलिक विविधता के साथ चुनौती भी भिन्न है । उन्होंने बताया कि मीडिया से निरन्तर संवाद बनाये रखना आज के समय में आवश्यक है तथा अधिकारियों को पारदर्शी एवं विधिक रूप से सही कार्य करना चाहिए । पुलिस महानिरीक्षक प्रशासन, उ0प्र0 प्रकाश डी द्वारा राजधानी लखनऊ में उनका स्वागत करते हुए बताया गया कि वे दक्षिण भारतीय होने के बावजूद उनका उ0प्र0 में कई वर्षों तक कार्य करने का असीम सुखद अनुभव है और उ0प्र0 विविधताओं से भरपूर राज्य है । श्री असीम अरूण, पुलिस महानिरीक्षक, एटीएस द्वारा उ0प्र0 के बारे में प्रचलित खबरों से कोई धारणा न बनायें, बल्कि स्वयं महसूस करें । उनके द्वारा नियंत्रण कक्ष एवं एटीएस की कार्यप्रणाली के बारे में बताया गया । उनके द्वारा यह भी बताया गया कि अधिकारियों को अपने आपको सम्प्रभु नहीं समझना चाहिए, यही समझना चाहिए कि वे सम्पूर्ण व्यवस्था का एक अंग हैं । नैतिकता एवं ईमानदारी पर किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करना चाहिए । भेंट के उपरांत प्रशिक्षुओं द्वारा पुलिस महानिदेशक, उ0प्र0 हेतु एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । पुलिस महानिदेशक की ओर से अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध, उ0प्र0 द्वारा प्रशिक्षुओं को भी एक स्मृति चिन्ह भेंट किया गया ।