लार्सन एण्ड टूब्रो इन्फोटेक लिमिटेड ( द ‘‘कम्पनी‘‘ या एलएण्डटी इन्फोटेक‘‘) ने 22 एंकर्स को 52.50 लाख शेयर आवंटित करने का निर्णय किया है जो प्रति इक्विटी शेयर 710 रुपए(अपर एण्ड आॅफ द प्राइज बैंण्ड) पर होंगे और इससे कुल मिला कर 372.75 करोड़ रुपए का राजस्व अर्जित किया जाएगा। कम्पनी का प्रस्ताव 11 जुलाई, 2016 को अपना जन निर्गम खोलने का है जिसमें 1 रुपया प्रति शेयर फेस वेल्यू की दर पर 17,500,000 इक्विटी शेयर (‘‘द इक्विटी शेयर्स‘‘) नकदी आधार पर 705 रुपए से 710 रुपए प्राइस बैण्ड प्रति इक्विटी शेयर इसकी बिक्री पेशकश (‘‘द आॅॅफर‘‘) प्रमोटर्स द्वारा, लार्सन एण्ड टूब्रो (‘‘द सेलिंग शेयर होल्डर‘‘) करेंगे। खुदरा निवेशकों को फेसवेल्यू से 10 प्रतिशत की छूट प्रदान की जाएगी। इसके लिए बोली कम से कम 20 इक्विटी शेयर अथवा इसके बाद 20 इक्विटी शेयर के गुणक में होनी चाहिए।