लखनऊ मेट्रो का ट्रायल अब एक महीना पहले
जनवरी 2017 से शुरू हो जाएगा मेट्रो का सफर
लखनऊ : लखनऊ में मेट्रो ट्रेन अब एक दिसंबर की जगह एक नवंबर से दौड़ेगी। ट्रायल के लिए मेट्रो अब एक नवंबर से चलेगी। जबकि आम यात्रियों के लिए मार्च की जगह मेट्रो का सफर जनवरी 2017 में ही शुरू हो जाएगा। मेट्रो दौड़ाने का समय कम करने का यह निर्देश शुक्रवार को मुख्य सचिव दीपक सिंघल ने शास्त्री भवन स्थित अपने कार्यालय में लखनऊ मेट्रो के कार्यो की समीक्षा के दौरान दिए।
मुख्य सचिव ने एलएमआरसी के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वह मेट्रो के प्राथमिक सेक्शन का निर्माण कार्य निर्धारित मानक व गुणवत्ता के साथ पूरा कराए। अब एक माह पूर्व ही ट्रायल की तिथि एक नवंबर तय हो गई है। इसके लिए एलएमआरसी के अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर विस्तृत कार्य योजना पेश करने के निर्देश दिए। एलएमआरसी अधिकारियों ने मुख्य सचिव को बताया कि केंद्र सरकार की ओर से 410 करोड़ रुपये की राशि अब तक नहीं मिली है। इस पर मुख्य सचिव ने केंद्र में सचिव से तुरंत ही टेलीफोन पर बात की और बताया कि तीन दिन के भीतर 410 करोड़ रुपये अवमुक्त हो जाएंगे। इस मौके पर प्रमुख सचिव आवास सदाकांत और एलएमआरसी के प्रबंध निदेशक कुमार केशव भी मौजूद थे।