आईडीबीआई बैंक ने लेंडिंग रेट आधारित फंड की औसत लागत (एमसीएलआर) में कमी निम्नानुसार की है। उर्पयुक्त संशोधित दरें 1 जुलाई 2016 से लागू बैंक का आधार दर 9.75 प्रतिशत वार्षिक है, जबकि बीपीएलआर वार्षिक 14.25 प्रतिशत है। एमसीएलआर में कमी करने से लोन ग्रोथ पर सकारात्मक असर पड़ने की संभावना है। यह रिटेल कंज्यूमर सेग्मेंट, कार्पोरेटर सेक्टर दोनों की उधारी पर पडे़गा। इस तरह से अर्थव्यस्था में विकास को बढ़ाने में सहयोग कर रहा है।