रेल टिकट के लिए भी जरूरी होगा आधार कार्ड!
नई दिल्ली: जल्द ही आपको ट्रेन टिकट बुक कराने के लिए आधार कार्ड की जरूरत पड़ सकती है। सूत्रों की मानें तो भारतीय रेलवे ने पैसेंजर टिकट स्कीम सर्विस को डेटाबेस स्कीम से जोड़ने का पूरा इंतजाम कर लिया है।
रेलवे के अधिकारियों की मानें तो इस योजना का उद्देश्य टिकटों की कालाबाजारी पर रोक लगाना है। रेलवे का यह फैसला 2015 में आए सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी के बिल्कुल उल्टा है। जिसमें पब्लिक डिस्ट्रिब्यूशन सिस्टम और एलपीजी कनेक्शन के लिए आधार कार्ड के इस्तेमाल पर रोक लगाई थी।
सूत्रों की मानें तो इस योजना को रेलवे दो चरणों में लागू करेगी। सरकार के आकंड़ों की मानें तो 96 फीसदी लोगों को आधार नंबर दिए गए हैं। रेलवे बोर्ड अधिकारी की मानें तो आधार कार्ड लागू करके रेलवे आसानी से कालाबाजारी पर रोक लगा राजस्व में हो रहे घाटे की जांच कर सकेगा। आपको बता दें कि आधार कार्ड योजना की शुभारंभ सात साल पहले किया गया था। जिसका उद्देश्य लोगों को बैंकिंग अथवा अन्य सेवाओं के उपयोग लिए एक विशिष्ट पहचान नंबर उपलब्ध कराना था।