ओयो ने किया उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ समझौता
भारत में होटल नेटवर्क में बड़ा नाम ओयो ने उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं। यह साझेदारी राज्य में पर्यटन सम्बन्धी आतिथ्य प्रणाली के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। ओयो पर्यटकों एवं आगंतुकों की ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए आतिथ्य क्षेत्र में अपनी विशेषज्ञता का सही इस्तेमाल करके लोकल होमस्टे को कहीं बेहतर बनाने हेतू तत्पर है। साझेदारी के पहले चरण में ओयो पहले से 15 होमस्टे को यूटीडीबी के साथ पंजीकृत कर चुका है। मानकीकरण की इस प्रक्रिया के बाद ओयो के स्थापित चैनलों पर इन सम्पत्तियों की लिस्टिंग और विपणन किया जाएगा।
इस मौके पर अपने विचार अभिव्यक्त करते हुए ओयो के चीफ आॅपरेटिंग आॅफिसर अभिनव सिन्हा ने कहा, ‘‘हमें गर्व है कि हमें राज्य में पर्यटन की दृष्टि से अनुकूल बुनियादी ढांचे के निर्माण के लिए उत्तराखण्ड सरकार के साथ साझेदारी का मौका मिला है। हम अपने प्रयासों के माध्यम से पर्यटन की बुनियादी संरचनाओं को अपग्रेड एवं मानकीकृत करने के साथ इस बात को भी सुनिश्चित करना चाहते हैं कि स्थानीय प्रणाली में किसी तरह की बाधा न आए। ओयो ने अनब्राण्डेड होटल सेगमेन्ट में अतिथियों को उत्कृष्ट अनुभव प्रदान करने साथ सुविधाओं के मानकीकरण में ज़बरदस्त विशेषज्ञता हासिल कर ली है। ऐसे में यह क़रार हमें हमारे इस कौशल एवं सबक को उत्तराखण्ड राज्य को स्थानान्तरित करने में मदद करेगा।’’
यूटीडीबी के सीईओ शैलेष बगौली ने कहा, ‘‘ होटल नेटवर्क में देश के अग्रणी ब्राण्ड ओयो के साथ जुड़ना उत्तराखण्ड पर्यटन विकास बोर्ड के लिए बेहद खुशी की बात है। हमें विश्वास है कि देश के विभिन्न हिस्सों में व्यापक इन्वेंटरी के मानकीकरण एवं विपणन में ओयो की विशेषज्ञता के साथ यह साझेदारी बेहद कारगर साबित होगी। हमें उम्मीद है कि हमारे संयुक्त प्रयास उत्तराखण्ड में पर्यटकों को बेहतर स्टे का अनुभव प्रदान करेंगे और अधिक संख्या में आगंतुकों को आकर्षित करेंगे।’’